अमरबेल


जो आज अपना है

वो सिर्फ ख्वाहिश थी

बचपन के किसी सपने की..

सपने,

जो उम्मीदों के पलंग पर

यूँ ही ऊंघते हुए

जाने कब कब दहलीज पार कर जाते हैं

पीछे छोड़ जाते हैं

सलवटों से रिश्ते

उन सलवटों के साथ

डूबती बहती सी कश्तियाँ

उन कश्तियों में डूबने के डर से सिमटीं

जानी अनजानी मुहब्बतें..

मुहब्बतें,

अरमानों के पेड़ पर

लिपटी अमरबेल हो जैसे

सूख जाते हैं

जिंदा होने के अहसास

सूखे अहसासों के साथ

रह जाती है सिर्फ अमरबेल

अमरबेल भी तब कहाँ

अमर रह पाती है..

Comments

  1. Replies
    1. धन्यवाद अक्षिणी जी 🙏🏻

      Delete
  2. बहुत अच्छी रचना अमरबेल तो हरी होते हुए भी चिपटी रहती है जिस्म से ,जान से और भावनाओं से भी

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद बंधुवर 💐💐

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सनातन और पटाखे

सब कुछ 'ख़ुफ़िया' है.

आपदा में बुद्ध होना