Posts

Showing posts from February, 2020

ये वक़्त कुछ कहता है

  वक़्त की पथरीली सड़क पर कुछ किस्से इस रफ़्तार से गुज़रे कि उन किस्सों के पीछे उड़ती धूल में ये दिखाई नहीं दिया कि क्या ये किस्से एक ही दौड़ का हिस्सा हैं, या फिर आने वाले इतिहास में अपने लिए जगह हथियाने को आपस में गुत्थमगुत्था हैं, या सबके रास्ते और मंज़िल अलग हैं और ये सिर्फ वक़्ती तौर पर एक साथ एक जगह से गुज़रे हैं. ग़ुबार थमा तो दिखा कि वक़्त की सड़क पर तेजी से गुज़रे ये चंद किस्से इस सड़क पर गहरे निशान छोड़ चुके हैं.   CAA, शाहीन बाग़, दिल्ली चुनाव, शरजील और शिकारा; ये कुछ नाम हैं जो देखने में तो कोई हाल-फिलहाल का ही किस्सा नज़र आते हैं पर इन नामों के पीछे कुछ कहानियाँ हैं, एक भरा-पूरा इतिहास है और इस इतिहास का किस्सा 1947 के तुरंत बाद के कश्मीर पर पाकिस्तान के हमले से शुरू होता है. ये हमला सिर्फ कश्मीर पर कब्जे के लिए नहीं था, ये उसी उम्मत की शुरुआती कदमताल का हिस्सा था जिसकी गूँज आज सारी दुनिया भर में सुनाई दे रही है. कश्मीर पर उस इस्लामी हमले का असर ये हुआ कि हर उस हिस्से से जहां जहां इस्लामी फौज पहुंची हिन्दू साफ होते चले गए. ये एक बहुत ही गलत धारणा बन गई है कि कश्मीर में हि...